छापेमारी कर सेक्स रैकेट के दलदल से निकाली गईं चार युवतियां
By -Youth India Times
Friday, December 03, 2021
0
किराए के मकान में चल रहा था रैकेट, मोटरसाइकिल छोड़ भागा ग्राहक वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित रेडलाइट एरिया में गुरुवार शाम एसीपी कैंट रत्नेश्वर के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर एक मकान से चार युवतियों को पकड़ा। ग्राहक के तौर पर आया युवक भाग निकला। पुलिस ने मकान के बाहर से उसकी बुलेट जब्त कर ली है। युवक और मकान मालिक की तलाश की जा रही है। पकड़ी गई युवतियों में से एक नेपाल की है। एक लड़की पश्चिम बंगाल की है। वह नाबालिग प्रतीत हो रही है। प्रयागराज की संस्था फ्रीडम फर्म की पश्चिम बंगाल की इकाई के लोगों से जानकारी मिली कि शिवदासपुर के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना पर संस्था के लोगों के साथ एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह व थाने की क्राइम टीम ने छापेमारी की। रेडलाइट एरिया में पुलिस देख अफरातफरी मच गई। उक्त मकान से चार युवतियों को पकड़ लिया गया। एसीपी कैंट ने बताया कि तीन युवतियों की उम्र 23 से 35 साल के बीच है। दो युवतियां शिवदासपुर की हैं। जबकि एक पश्चिम बंगाल की लड़की है। एक नेपाल की है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री व कई दवाएं मिली हैं। पश्चिम बंगाल की लड़की काफी कम उम्र की है। पूछताछ में बताया कि उसका पति भी यहां शहर में किराये के मकान में रहता है। काफी गरीब हैं। खर्च चलाने के लिए वह यहां फंस गई थी। पुलिस को आशंका है कि पति ने ही उसे यहां लाकर इस पेशे में धकेल दिया। पुलिस उसके पति की तलाश कर रही है। जिस मकान में युवतियां पकड़ी गईं हैं, वह किराये का मकान है। किसी मुन्ना नामक व्यक्ति का यह मकान है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह खुद परिवार के साथ कहीं और किराये पर रहता है। यह मकान उसने सेक्स रैकेट के गिरोह को किराये पर दे रखा है। पुलिस मुन्ना की तलाश कर रही है।