आजमगढ़: पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री व चोरी की दो बाइक के साथ चार गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, December 17, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बन रहे पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री तथा चोरी की दो बाइकों की बरामदगी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बन रहे ब्रिज के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सरिया व अन्य सामान की चोरी के मामले में बुधवार को निर्माण कार्य में लगे विनय सिंह पुत्र विजयशंकर सिंह निवासी ग्राम बरबोझी थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना की जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली की इस मुकदमे से संबंधित चोरी गए सरिया व अन्य सामान चोरी करने वाले लोग बेचने के लिए कहीं ले जाने वाले हैं इस सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने क्षेत्र के बटवारा मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी बताते हैं कि बुधवार की रात चेकिंग स्थल से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस एक वाहन मोड़ कर भागने का प्रयास किए लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें काबू में कर लिया पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने क्षेत्र के सराय मुबारकपुर गांव में एक बंद पड़े मकान में छुपा कर रखी गई चोरी की सरिया व अन्य सामान सहित आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक भी बरामद कर लिया पकड़े गए आरोपियों में हुकुम पुत्र सूबेदार व दुर्गविजय पुत्र मोलई निवासी चौहान बस्ती ग्राम सठियांव, नेहाल पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी अजीजनगर तथा फरमान पुत्र हाजी असरार ग्राम हैदराबाद थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 318 अदद लोहे की सरिया, चार अदद प्लेट फार्मा, चोरी की दो बाइक तथा 1150 रुपए नगद बरामद किया है।