आजमगढ़: हाइवे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन जख्मी

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरपुर बाजार में शाम करीब चार बजे जिला मुख्यालय की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।
बताते हैं कि बूढ़नपुर बाजार से कार में सवार चार लोग शुक्रवार की शाम जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। कप्तानगंज क्षेत्र के देउरपुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में मृत कल्लू चौबे (30) पुत्र बंशीधर चौबे ग्राम सोनपारा थाना महाराजगंज के निवासी बताए गए हैं। वहीं घायलों में रिंकू सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मरगुपुर, दुर्गा सिंह पुत्र अंशदार सिंह व अजीज पुत्र मूसे निवासी ग्राम नेवादा थाना कप्तानगंज बताए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)