आजमगढ़: लापरवाह दो थाना प्रभारियों के खिलाफ जांच के आदेश
By -Youth India Times
Monday, December 06, 20211 minute read
0
एसपी के तेवर से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के जहानागंज व बरदह थाना क्षेत्र में विगत नवंबर माह में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा अब तक न होने पर एसपी अनुराग आर्य ने इसे घोर लापरवाही माना है। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के इस तेवर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि विगत सात नवंबर को बरदह क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में पीड़ित पक्ष द्वारा तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। घटना की विवेचना बरदह थाना प्रभारी रुद्रभान पांडेय द्वारा की जा रही है। घटना के एक माह गुजर गए और अभी तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके। इसी तरह जहानागंज थाना क्षेत्र में विगत 25 नवंबर तथा बीते 4 दिसंबर को लूट की दो वारदात हुईं। दोनों घटनाओं की विवेचना थाना प्रभारी गजानंद चौबे द्वारा की जा रही है। उपरोक्त दोनों मामलों में विवेचकों द्वारा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लिया। एसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को संबंधित विवेचकों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई के बाद तमाम विवेचकों को सौंपी गई जांच प्रक्रिया में तेजी दिखने लगी है।