शेख मसूद इंटर कॉलेज में क्रिसमस डे और मैथमेटिक्स डे बड़े धूमधाम से सम्पन्न

Youth India Times
By -
0



रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। फरिहा में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में आज बड़े धूमधाम से से क्रिसमस डे और मैथमेटिक्स डे मनाया गया। बच्चों ने सेंटा क्लॉज का रूप लेकर सभी बच्चों में उपहार बाटा और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया। डायरेक्टर अहमद मसूद ने मैथमेटिक्स डे के बारे में बताते हुए कहा कि 22.12.1887 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था, 2012 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने उनके सम्मान में आज के दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था। यह दिवस महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है।
उप प्रधानाचार्य अनम आसिफ ने कहा कि 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है और इसके साथ ही नए साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है इतिहास में यह तारीख कई महान विभूतियों के जन्म के साथ दर्ज है। इस मौके पर डायरेक्टर अहमद मसूद ,उप प्रधानाचार्य अनम आसिफ, सी.ए.ओ.नफीस अहमद, आजम ,सलीम ,आसमा मसूद ,आफताब ,आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)