मुलायम-भागवत की फोटो पर उप्र की सियासत गर्म
By -
Tuesday, December 21, 2021
0
उप्र/नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा शामिल है। इन राज्यों में चुनावी हलचल बढ़ी हुई है। राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और संघ प्रमुख मोहन भागवत की फोटो पर उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म होती जा रही है। अब समाजवादी पार्टी ने एक नई फोटो शेयर करके कांग्रेस पर पवलटवार किया है। इस फोटो में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से एनसीपी नेता सुप्रिया सुले आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहीं हैं, पास में ही एनसीपी चीफ शरद पवार भी खड़े हैं।
Tags: