मुलायम और शिवपाल के करीबी नेता भाजपा में शामिल

Youth India Times
By -
0

जानिए किस विधानसभा सीट पर असर डालेगा ये समीकरण
लखनऊ। किसी समय मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने वाले विधानसभा मलिहाबाद के अटारी गांव निवासी कुंवर बलवीर सिंह चौहान शुक्रवार को समर्थकों संग भाजपा में शामिल हो गए। इससे स्थानीय राजनीति में काफी बदलाव होने की उम्मीद है। चौहान ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनकी पुत्रवधू व प्रधान संघ की अध्यक्ष संयोगिता सिंह चौहान पहले ही भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। बलवीर सिंह के कद का अंदाजा इसी बता से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री रहते हुए भी मुलायम सिंह नियमित रूप से हर साल उनके घर आम खाने जाया करते थे। हालांकि पिछले कुछ साल से यह सिलसिला टूट गया था। वहीं समाजवादी पार्टी में हुए कई बदलावों के बाद बलवीर सिंह को खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने भाजपा का दामन थामने का फैसला किया। भाजपा कार्यालय पर हुए सदस्यता ग्रहण के मौके पर जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष माधवेंद्र देव सिंह, विकास किशोर, रामकुमार राही, समेत बड़ी संख्या में प्रधान व क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)