रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एक आरोपी को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरावां ग्राम निवासी सोनू यादव पुत्र रामबचन यादव के खिलाफ जिला प्रशासन की संस्तुति पर दीदारगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद आरोपी लुक छिप कर क्षेत्र में रह रहा था। गुरुवार की सुबह दीदारगंज थानाप्रभारी हिरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि गैंगस्टर के मामले में वांछित सोनू यादव अपने घर पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर दिया।