आजमगढ़: जब एडीएम साहब को जाना पड़ा एक किमी पैदल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। जर्जर सड़कों के गड्ढा मुक्ति कराने के लिए बीते 48 घंटे से अनशन पर बैठे समाजसेवी का अनशन तोड़वाने के लिए शनिवार को एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा पवई जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार खराब हो जाने से मुसिबत खड़ी हो गई। करीब एक किमी. से अधिक पैदल सफर तय करके एडीएम मौके पर पहुंचे और मिठा खिलाकर अनशन को समाप्त कराया। जिस समाजसेवी का एडीएम ने अनशन समाप्त कराया। उसी के कार से वापस जिला मुख्यालय लौटे।
इस संबंध में एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पवई क्षेत्र के रहने वाले डा. राधेश्याम सिंह बीते गुरुवार से अनशन पर बैठे हुए थे। पवई थाने के रामपुर कला गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने अनशन पर बैठे हुए थे। इनकी मांग थी कि े पवई से कलान रोड जो चार किलोमीटर है , पवई बाजार से मित्तूपुर रोड ,पवई से खैरुद्दीनपुर रोड की स्थित खराब है। इन सड़कों पर चलना मुश्किल है। लोग आए दिन गड्ढा युक्त सड़कों पर चलकर घायल हो रहे हैं, लोगों के वाहन भी खराब हो रहे हैं। साथ ही सरकार के सड़क गड्ढा मुक्ति अभियान पर भी सवाल उठ रहा। डा. राधेश्याम का लगातार अनशन चल रहा था। शनिवार को एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा उक्त अनशन को समाप्त कराने जा रहे थे। एडीएम ने बताया कि सड़क इतनी खराब है कि उसके गड्ढे में फंसकर सरकार कार का चेंबर टूट गया। कार पवई - कलान मार्ग पर बंद हो गई। ऐसे में एडीएम करीब एक किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल चलकर रामपुर कला गांव पहुंचे और डा. राधेश्याम के अनशन को मिठा खिलाकर समाप्त कराया। कार ठीक न होने की वजह से डाक्टर के वाहन से ही एडीएम मुख्यालय लौटे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)