आजमगढ़: जब एडीएम साहब को जाना पड़ा एक किमी पैदल
By -
Sunday, December 26, 2021
0
आजमगढ़। जर्जर सड़कों के गड्ढा मुक्ति कराने के लिए बीते 48 घंटे से अनशन पर बैठे समाजसेवी का अनशन तोड़वाने के लिए शनिवार को एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा पवई जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार खराब हो जाने से मुसिबत खड़ी हो गई। करीब एक किमी. से अधिक पैदल सफर तय करके एडीएम मौके पर पहुंचे और मिठा खिलाकर अनशन को समाप्त कराया। जिस समाजसेवी का एडीएम ने अनशन समाप्त कराया। उसी के कार से वापस जिला मुख्यालय लौटे।
Tags: