आजमगढ़: सावधान! शराब पीकर सड़क पर मना नया साल तो तैयार है हवालात

Youth India Times
By -
0

शराबियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक का मातहतों को फरमान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। युवाओं में नये साल के आगमन की खुशी में शराब का सेवन कर सड़कों पर उत्पात मचाने का चलन जो हाल के वर्षों से शुरु हुआ है, उसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस इस बार कमर कस चुकी है। शराबियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने भी मातहतों को फरमान जारी कर दिया है। जिसके अनुपालन में पुलिस ने भी अब अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर सड़कों पर लड़खड़ाने वालों की खोज खबर लेना शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का मानना है कि शराब के नशे में सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों की वजह से बाजार में निकलने वाली महिलाएं खासकर लड़कियों के मन में असुरक्षा का भाव उत्पन्न होता है, जिसकी वजह से महिलाएं ऐसे अवसरों पर घरों से बाहर निकलने से परहेज करती हैं। महिलाओं के मन में बैठे भय को दूर करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर शराब का खुलेआम सेवन करने वालों को हवालात की सैर कराएगी। दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा अभियान चलाकर खुलेआम शराब पीने वाले तीन दर्जन से अधिक लोगों को हवालात में भेज कर अपना तेवर दिखा चुकी है। भईया हम तो उन युवाओं से यही कहेंगे कि सोच-समझ कर हिसाब से नए साल की खुशियां मनाना, नहीं तो तुम्हारे अभिभावक को तुम्हारे किये के लिए माफी मांगने जाना पड़ेगा थाना।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)