आजमगढ़: मीडिया में खबर प्रकाशित और गिरफ्तार हो गया दुष्कर्म आरोपी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के पक्ष में खड़ी फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लगे हाथ आरोपी को भी दबोच लिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष के साथ ही क्षेत्र के लोग पुलिस पर एसपी अनुराग आर्य की हनक का असर बता रहे हैं।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरवय छात्रा की मां का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले नोमान पुत्र इमरान ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री को अपने प्रेमजाल में फंसाया। प्रेमी युवक शादी का झांसा देकर लगभग डेढ़ साल तक पुत्री का शारीरिक शोषण करता रहा। इस बात की जानकारी होने पर जब पीड़िता के परिजन आरोपी युवक व उसके परिजनों पर शादी के लिए दबाव बनाए तो विपक्षी मारपीट पर आमादा हो गए। साथ ही उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया। इस बात की शिकायत लेकर पीड़ित पक्ष फूलपुर कोतवाली पहुंचा और घटना के बाबत तहरीर दी। पीड़ित किशोरी की मां का आरोप था कि इस मामले में पुलिस पक्षपात कर रही है। यह बात मीडिया में पहुंची और खबर वायरल होने के बाद फूलपुर कोतवाली पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। लगे हाथ पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी नोमान पुत्र इमरान को उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोग जिले के पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक की हनक के चलते मामला दर्ज करने के लिए टालमटोल कर रही पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)