आजमगढ़: हरियाणा में करंट से जिले की युवक की मौत, परिवार में कोहराम
By -Youth India Times
Tuesday, December 28, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से चार माह पूर्व कमाने की गरज से हरियाणा प्रांत गए 20 वर्षीय युवक की सोमवार की रात करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। दुखद बात यह कि बीते अप्रैल महीने में मृतक के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। परिवार के दो युवा सदस्यों की मौत ने परिजनों को हिला कर रख दिया है। घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजन हरियाणा के लिए रवाना हो चुके हैं। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडिह ग्राम निवासी बालमुकुंद राय का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ राय चार माह पूर्व घर से कमाने के लिए हरियाणा प्रांत गया था। वहां वह प्राइवेट नौकरी कर रहा था। बताते हैं कि सोमवार की रात सौरभ किराए पर लिए कमरे के ऊपरी तल पर स्थित शौचालय में शौच के लिए गया था। उसी दौरान करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी पड़ोस में रहने वाले लोगों को काफी देर बाद हो सकी। घटना की सूचना फोन के माध्यम से मृतक के परिजनों को दी गई। मौत की जानकारी पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग सूचना पाते ही हरियाणा के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजन शव घर आने का इंतजार कर रहे हैं।