तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा रिपोर्ट-दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का पूरा ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी पत्नी गुलाब सिंह पटेल गांव के पास रास्ता पटवा रही थीं रास्ते के विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान को घर पर मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम प्रधान ने रौनापार थाने पर पहुंचकर गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली गुप्ता देने सम्बन्धी तहरीर दिया। महिला ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी का कहना है कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और गांव के मनबढ़ों द्वारा उनको अभी भी धमकी दी जा रही है। प्रधान ने कहा कि मुकदमा दर्ज न होने की स्थिति में हम मजबूर होकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराएंगी और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।