रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर गश्त के दौरान कस्बे के खरेवां मोड़ से गैंगस्टर एक्ट में वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अतीकुर्रहमान पुत्र निसार अहमद सरायमीर कस्बे के पठानटोला मोहल्ले का निवासी बताया गया है। उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में हत्या प्रयास, गोवध एवं आयुध अधिनियम के मुकदमे पूर्व में दर्ज बताए गए हैं।