आजमगढ़: फर्जी नियुक्ति करने के मामले में दो अधिकारी निलम्बित

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। प्रमुख सचिव महिला कल्याण अनीता सी. मेश्राम ने पद का दुरुपयोग कर शासनादेश को दरकिनार कर फर्जी नियुक्ति करने और निर्देशों का समय से अनुपालन न करने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर मंडल के उप मुख्य परिवीक्षा ओंकारनाथ यादव और विभागीय योजनाओं का लाभ पात्रों को समय से न देने पर प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी बच्चा लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दोनों अधिकारियों को निदेशालय महिला कल्याण से संबद्ध कर दिया गया है। इस प्रकरण में डीएम राजेश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने जांच कर आख्या प्रस्तुत की थी। डीएम ने निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट प्रेषित की थी। डीएम को प्रेषित जांच आख्या में मुख्य विकास अधिकारी ने उल्लेख किया है कि प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मंडल से मिलीभगत कर अपने भतीजे की नियुक्ति कंप्यूटर आपरेटर के पद पर करा दी है। जबकि उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी ने भी अपने गांव के एक युवक की नियुक्ति करा दी है। प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी के विरुद्ध ‘रानी लख्मीबाई महिला सम्मान कोष’ योजना के तहत वितरण में भी अनियमितता पाई गई। जांच में पाया गया कि उन्हीं लाभार्थियों के खातों में पहले योजना की धनराशि भेजी जाती थी, जिनसे उनका अपना व्यक्तिगत लाभ दिखता था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)