आजमगढ़: गैंगस्टर नैय्यर फेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

फर्जी पते से पैन कार्ड जारी कराने का मामला उजागर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। जिला कारागार में इन दिनों निरुद्ध गैंगस्टर शाहजमां उर्फ नैय्यर फेटी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया है। उसके विरुद्ध लखनऊ शहर में फर्जी पता दिखाकर पैन कार्ड जारी कराने का आरोप लगा है। बरदह थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर फेटी ग्राम निवासी हिस्ट्रीशीटर व मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े शाहजमां उर्फ नैय्यर फेटी इन दिनों गैंगस्टर के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है। इस मामले में हो रही पुलिस विवेचना के दौरान जानकारी मिली की उसने लखनऊ शहर के खुर्रमनगर इलाके में अपना फर्जी पता दिखाकर पैन कार्ड जारी करा लिया है। पैन कार्ड के आधार पर वह विगत 2014 से 2021 तक प्रत्येक वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल करता है। इस संबंध में बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके पैन कार्ड बनवा कर उसका उपयोग करने के मामले में आरोपी शाहजमां उर्फ नैय्यर फेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि विवेचना के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि वह लंबे समय से मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ है। उसके द्वारा अपराध के बल पर अर्जित की गई संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। शीघ्र ही उन संपत्तियों के जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)