रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय- निजामाबाद मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की दोपहर निजामाबाद की ओर से आ रहे आटो रिक्शा में सवार 60 वर्षीय महिला चलते वाहन से गिरी और उसकी सांस थम गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बताते हैं कि निजामाबाद क्षेत्र के परानपुर गांव के पास आटोरिक्शा में सवार हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रानी की सराय के लिए चली थी। रास्ते में अचानक उसे उल्टी होने लगी। यह देख चालक ने वाहन की गति धीमी की, तभी रानी की सराय कस्बे से पूर्व रेलवे क्रासिंग के समीप उक्त महिला चलते वाहन से नीचे गिर पड़ी। यह देख स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।