आजमगढ़: युवा कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार से अभिमन्यु ने बढ़ाया जिले का मान

Youth India Times
By -
0


अरुणांचल प्रदेश में उद्यान विशेषज्ञ पद पर दे रहे सेवा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आज़मगढ़। अरुणांचल प्रदेश में कृषि विज्ञान केंद्र में उद्यान विशेषज्ञ पद पर अपनी सेवा दे रहे जनपद के होनहार सपूत अभिमन्यु चतुर्वेदी ने युवा कृषि वैज्ञानिक पुरस्कार हासिल कर परिवार के साथ ही आजमगढ़ जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर मेंहनगर तहसील क्षेत्र में हर्षाेल्लास का माहौल है।
बताते चलें कि जनपद के ऊँचागांव ग्राम निवासी साधरण परिवार में जन्मे पंडित हरिश्चन्द्र चतुर्वेदी के सुपुत्र अभिमन्यु चतुर्वेदी को किसानों की आय बढ़ाने में अहम योगदान के लिए देहरादून स्थित एग्रीकल्चर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यंग साइंटिस्ट एवार्ड से सम्मानित किया गया है। अपनी प्रतिभा के बल पर युवा कृषि वैज्ञानिक का एवार्ड हासिल करने वाले अभिमन्यु चतुर्वेदी की प्रारंभिक शिक्षा ऊँचागाव प्राथमिक विद्यालय, ,बीएससी कृषि की शिक्षा श्री दुर्गा जी महाविद्यालय चंडेश्वर आजमगढ़ तथा एमएससी कृषि (उद्यान विज्ञान ) की शिक्षा इलाहाबाद कृषि संस्थान नैनी से प्रथम श्रेणी में पास किया। अभिमन्यु का चयन वर्ष 2011 में अरुणांचल प्रदेश स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में उद्यान विशेषज्ञ के रूप में हुआ। अपने सेवाकाल में वह किसानों की आय बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। जिसके चलते विगत दिनों वह प्रतिष्ठित एवार्ड पाने से जहां अपने को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं, वहीं परिजनों के साथ ही क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)