कोरोना नाइट कर्फ्यू पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले चार पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत आजमगढ़। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देश पर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू पर चेकिंग शुरू हो गई है। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने शनिवार की रात इसका हाल जाना। शहर कोतवाली और सिधारी थाने के दो कोबरा टीम की ड्यूटी से प्रभावित होकर इन दोनों टीम के चार सिपाहियों को नगद पुरस्कार दिया। साथ ही प्रशस्तिपत्र देने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया की यह चारो जवान बिलकुल अपडेट मिले। शहर कोतवाली और सिधारी थाना में चेकिंग किए। चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कोतवाली के कोबरा-2 पर लगे आरक्षी वरुण कुमार व आरक्षी आनंद सिंह तथा कोबरा-5 पर लगे आरक्षी संदीप सिंह व आरक्षी पवन कुमार को सतर्क ड्यूटी करने के लिए पुरस्कृत किया गया। एसपी ने बताया की रात्रिकालीन कर्फ्यू के अनुपालन हेतु सभी अधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा किया गया रात्रि गश्त एवं चेकिंग तेज कर दी गयी है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्राँन महामारी को दृष्टिगत रखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु सभी अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।