आजमगढ़ : उपखण्ड अधिकारी व लाइनमैन का स्थान्तरण बना चर्चा का विषय
By -Youth India Times
Monday, December 06, 20212 minute read
0
अधीक्षण अभियंता के आदेश का पालन न करना पड़ा महंगा बिल बकाया होने पर रिश्तेदार का काट दिया था कनेक्शन रिपोर्ट- आरपी सिंह आजमगढ़। 33/11 विद्युत उपकेंद्र फूलपुर पर तैनात उपखंड अधिकारी व लाईनमैन द्वारा विद्युत बिल बकाया होने पर विभाग के अधीक्षण अभियंता के रिश्तेदार का कनेक्शन काट देना दोनों के लिए भारी पड़ गया। दोनों का अचानक स्थानांतरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। फूलपुर तहसील क्षेत्र का विद्युत उपकेन्द्र विगत एक वर्ष से अधिकारियों के आपसी सामंजस्य न बैठने के कारण राजनीतिक अखाड़ा बन चुका है । पूर्व में उपकेंद्र के अधिशाषी अधिकारी रहे शिवा जी सिह के उपस्थिति में तहसील क्षेत्र सहित मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन का कार्य एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के साथ ही अवैध कटिया कनेक्शन के खिलाफ कार्यवाही निर्बाध गति से चल रही थी। बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट राजस्व भी बढ़ाया जा रहा था। अनैतिक कनेक्शन और भार बढ़ाए जाने के कारण समुदाय विशेष के लोग जिले के स्वजातीय अधिकारी से सम्बन्ध स्थापित कर अधिकारी द्वारा हस्तक्षेप करने के कारण विवाद उत्पन्न हो गया। जिसका परिणाम यह रहा कि फूलपुर विद्युत उपकेन्द्र पर नियुक्त अधिकारियों का शोषण शुरु हो गया। इसी बीच अधिशाषी अधिकारी फूलपुर का स्थान्तरण हो गया। इसके बाद जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा फूलपुर क्षेत्र के निरीक्षण व निगरानी की जाने लगी। उच्चाधिकारियों का फरमान न मानना इस कदर स्थानीय अधिकारियों को झेलना पड़ा कि एकमुश्त समाधान योजना में बकाया राजस्व अर्जित करने के लिए गांव- गांव कैम्प लगाना पड़ा। निरीक्षण के लिए अधीक्षण अभियंता क्षेत्र में आते रहे और कैम्प में उपस्थित रहने की जानकारी कर स्थानीय अधिकारी द्वारा घरों में मीटर लगाए जाने की जांच की जाती रही। कोई मौका न मिलने पर अंत में उच्चाधिकारियों को प्रभाव में लेकर क्षेत्रीय लाइनमैन सुनील राय और उपखण्ड अधिकारी अमित पोपले का स्थान्तरण कर दिया गया। जिले के अधीक्षण अभियंता ने एम वाई फैक्टर पर नजर रखते हुए यहां मनचाही पोस्टिंग करा दी। इस स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर क्षेत्रवासियो में खूब चर्चा हो रही है। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि दलाल प्रवृत्ति के लोग जो विद्युत केन्द्र दूर हो गए थे, अब विद्युत उपकेंद्र पर पुनः उनका जमावड़ा शुरु हो जाएगा।