आजमगढ़: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला कानून के शिकंजे में

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विदेशी धरती पर कमाने की इच्छा रखने वाले कई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे भारी- भरकम रकम और पासपोर्ट लेकर भूमिगत हुए जालसाज को देवगांव कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह देवगांव कस्बे के मेहनाजपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
बरदह थाना क्षेत्र के जिवली ग्राम निवासी सूरज कुमार गौड़ पुत्र सोहन एवं देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज निवासी बृजेश कुमार पुत्र नारायण राम ने स्थानीय थाने में अपने साथ हुई जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि देवगांव क्षेत्र के बसहीं अकबालपुर ग्राम निवासी इरफान पुत्र सज्जाद विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ ही कई अन्य लोगों से भारी-भरकम रकम वसूलने के बाद उनका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया है। काफी समय गुजरने के बाद आरोपी इरफान को पैसा देने वाले लोग जब अपनी दी गई रकम व पासपोर्ट की मांग किया तो विपक्षी ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी इरफान के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। गुरुवार की सुबह देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि आरोपी इरफान देवगांव कस्बे के मेहनाजपुर चौराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी इरफान पुत्र सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)