अखिलेश यादव ने पांच सपा नेताओं को पार्टी से किया बाहर

Youth India Times
By -
0

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में बवाल कराने की साजिश में शामिल सपा नेताओं से पार्टी ने किनारा कर लिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पांच पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की ओर से जो आदेश जारी हुआ है, उसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि निष्कासन की कार्रवाई में जिन पांच पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, उसमें से दो के नाम पुलिस रिकार्ड में नहीं है,जबकि दो जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें लेकर चुप्पी साध ली गई है। सपा के महानगर अध्यक्ष डा.इमरान ने बताया कि बुधवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों की कटिंग उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे फोन पर पूरी घटना की जानकारी ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)