कोतवाली से भागा वांटेड, पुलिस ने किया पीछा तो छत से कूदा, टूटा हाथ

Youth India Times
By -
1 minute read
0

मेरठ। मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार होने की कोशिश एक वांटेड आरोपी को भारी पड़ गई। कोतवाली से भागे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने पीछा किया और दो सौ दूर उसे दबोच लिया। इस दौरान आरोपी भागने के चक्कर में एक मकान की छत से कूदा और उसका हाथ टूट गया। इसके बाद, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
तोपचीवाड़ा कोतवाली में पिछले दिनों हुई फायरिंग में असद पुत्र अमीर अहमद निवासी जैदी फार्म को नामजद किया गया था। गुरुवार को इस्माईल पब्लिक स्कूल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, दोपहर को आरोपी थाने के कार्यालय से निकल भागा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी असद एक मकान में घुसा और छत से कूद गया। इससे आरोपी का हाथ टूट गया। बाद में पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई, फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फरारी के प्रयास के संबंध में जीडी में तस्करा डाला गया है। विनीत भटनागर, एसपी सिटी बताते हैं कि वांटेड असद थाने के कार्यालय से निकल भागा था, लेकिन बाद में पकड़ लिया गया। उसका उपचार कराया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)