रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के खेतापट्टी गांव में हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जिला अस्पताल में रविवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के खेतापट्टी ग्राम निवासी विजय राजभर व जयराम के खेत अगल-बगल स्थित हैं। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम मेड़ काटने के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। मौके पर जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। इस मामले में गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के 65 वर्षीय विजयी राजभर पुत्र दुद्धा को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचाराधीन बुजुर्ग ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक की पुत्रवधू लालती देवी पत्नी राजेश की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।