रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद की उभांव पुलिस ने बुधवार की देर रात एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 2 मोटर साइकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संबन्धित धारा में चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह की अगुवाई में बुधवार को करीब 02.30 बजे रात में बिल्थरारोड बस स्टैण्ड के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संदिग्ध की पहचान उभांव थाना के निखिल पाण्डेय पुत्र रामनिवास पाण्डेय निवासी चन्दाडीह बुढावर के रूप में हुई। पुलिस का दावा है कि तलाशी के दौरान उक्त अभियुक्त के कब्जे से 2 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया । पुलिस ने उसके विरूद्ध भादवि की धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ अविनाश कुमार सिंह के अलावा उ0नि0 अशोक कुमार, का0 अविनाश शर्मा, अजीत यादव, प्रदीप मद्धेशिया, अंकूर वर्मा, चालक दिनेश विश्वकर्मा शामिल रहे।