आजमगढ़ : ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
By -Youth India Times
Sunday, December 26, 2021
0
आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर किया चक्का जाम रिपोर्ट-दिनेश कुमार पांडेय आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लढ़िया गांव के पास जीयनपुर दोहरीघाट रोड पर रविवार को सायंकाल 6:30 बजे के करीब ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक लेकर भाग भाग रहे ड्राइवर और ट्रक को ग्रामीणों ने अजमतगढ़ बाजार में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ब्रेकर की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर दिनेश यादव और नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। प्रियांशु राय पुत्र अजय राय उम्र 19 वर्ष निवासी पनईल थाना दोहरीघाट और शिवम राय पुत्र नागेश राय उम्र 24 वर्ष निवासी तिहा मोहम्मदपुर थाना बड़हलगंज जीयनपुर बाजार से सामान खरीद कर रविवार को देर शाम लगभग 6:30 बजे दोहरीघाट लौट रहे थे। लढ़ीया गांव के पास दोहरीघाट की तरफ से आजमगढ़ जा रही ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक सवार दोनों युवकों को घसीटते हुए ट्रक सौ मीटर तक ले कर चली गई। जिसके चलते प्रियांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम राय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पटना से जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया ।इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सगड़ी मयंक मिश्रा और कोतवाल मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।बाइक सवार दोनों युवक ममेरे भाई थे।