रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के बेलईसा चौराहे से घर में घुसकर किशोरी की इज्ज़त से खिलवाड़ करने वाले आरोपी को धर दबोचा। रानी की सराय क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते 26 नवंबर को घर में घुसकर किशोरवय पुत्री के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित शाहकुंदनपुर ग्राम निवासी शिवनंदन पुत्र रामअवध यादव को शनिवार की दोपहर बेलईसा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।