कहा सीटों को लेकर भाजपा से चल रही खींचतान, गठबंधन का भविष्य तय नहीं नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में खासकर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन पर जोर द रहे हैं। इस बीच भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने भाजपा की चिंता बढ़ाने वाला बयान दिया है। नोएडा सेक्टर-24 स्थित फुटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इस्टीट्यूट में दीक्षांत में शामिल होने के बाद सोमवार सुबह अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारी खींचतान चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने इशारों में यह भी संकेत दिया है कि भाजपा के साथ हमारी सीटों को खींचतान है और उसके बाद ही गठबंधन का भविष्य तय होगा। पिछले दिनों अनुप्रिया पटेल ने यह भी कहा था कि भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे पर वह अभी कोई संख्या नहीं बता सकतीं, लेकिन दोनों दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बातचीत जारी है। बता दें कि पिछले दिनों अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने यूपी में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग करते हुए कहा था कि राजनीतिक इतिहास साफ दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी या गठबंधन को ओबीसी का समर्थन मिलता है, वही सत्ता में आता है।