पहले मीठी बातें कर बुलाया फिर सहेलियों के साथ मिलकर की पिटाई
By -Youth India Times
Sunday, December 12, 2021
0
मोटर सायकिल छोड़कर भागा शोहदा, जानिए क्यों हुआ ऐसा? गोरखपुर। गुलरिहा इलाके की एक महिला को बगल के गांव का शोहदा बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। काफी प्रयास के बाद भी वह पीछा नहीं छोड़ रहा था। इससे परेशान होकर महिला ने मीठी बातें कर शोहदे को जाल में फंसया और मिलने के लिए भटहट कस्बे में बुला लिया। शोहदा जब उससे मिलने आया तो महिला ने सहेलियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर बाइक छोड़कर शोहदा फरार हो गया। गुलरिहा पुलिस बाइक कब्जे में लेकर शोहदे की तलाश कर रही है। महिला ने भटहट चौकी प्रभारी को बताया कि एक माह से उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आ रहा था। काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाला व्यक्ति आपत्तिजनक बातें करता था। मना करने के बाद भी फोन करता था। 10 दिसंबर की रात में उसने कई बार फोन किया। 11 दिसंबर की सुबह सहेलियों को घटना की जानकारी देते हुए आरोपित को पकड़ने की योजना बनाई। जिसके तहत आरोपित को फोन करके मिलने के लिए भटहट कस्बे में बुलाया। फोन करने वाला व्यक्ति दोपहर में उससे मिलने भटहट कस्बे में पहुंचा। करीब आने पर सहेलियों के साथ उसने घेर लिया और पिटाई करनी शुरू कर दी। महिलाओं ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपित बाइक छोड़कर फरार हो गया। भटहट चौकी प्रभारी रुपेश पाल ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला के बच्चे बालिग हैं। आरोपित की भी उम्र 50 वर्ष के आसपास है। मोबाइल व बाइक नंबर के जरिए उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोला क्षेत्र के भीटी बाल गांव निवासी अविनाश मणि त्रिपाठी ने बड़हलगंज थानेदार पर विपक्षियों से मिलकर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया है। 11 दिसंबर को सीओ गोला को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र में अविनाश ने लिखा है कि उनके पिता की मौत हो चुकी है।जमीन को लेकर पट्टीदारों से मुकदमा चल रहा है।इस मामले में एसडीएम ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है लेकिन मेरे विपक्षियों से मिलकर बड़हलगंज थानेदार जमीन कब्जा करा रहे हैं।प्रभारी निरीक्षक बड़हलगंज उमेश बाजपेई का पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।सीओ गोला जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि आरोप फर्जी है।