भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार को क्षेत्र के कलीचाबाद मोड़ से असलहों के सौदागर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने रिवाल्वर, बंदूक, तमंचा तथा कारतूस के साथ ही एके-47 के कारतूस भी बरामद किया है। देवगांव कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि मोलनापुर से निहोरगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित कलीचाबाद मोड़ पर एक व्यक्ति अवैध असलहे की खरीद-फरोख्त का कार्य करता है। इस सूचना पर देवगांव कोतवाल सहयोगियों के साथ कलीचाबाद मोड़ पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद समीर वर्मा पुत्र गिरीश भारती को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी बरदह थाना क्षेत्र के सरावां गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 32 बोर, 5 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 1 मैगजीन पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस AK 47, एक अदद रिवाल्वर 32 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद बन्दुक 12 बोर, 6 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।