ग्रामीणों के आने पर हवाई फायरिंग कर जान मारने की धमकी देते हुए भागे हमलावर आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के गोड़सर ग्राम निवासी राजू प्रसाद पुत्र केरू राम ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही करीब आधा दर्जन से ऊपर लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पेशे से पत्रकार है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 23 दिसम्बर की सुबह वह अपने घर से आजमगढ़ जाने के लिए निकला। वह जैसे ही घर से कुछ दूर आया तभी गांव के करीब 8 लोगों द्वारा गोलबन्द तरीके से उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडा व चाकू, गड़ासा से जानलेवा हमला कर दिया गया। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गये और बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। इस दौरान बीच बचाव कर रहे मेरे पिता, भाई, चाचा व मेरे भतीजे को काफी गंभीर चोटे आई हैं। मेरा सिर फट गया है। ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख हमलावरों ने हवाई फायरिंग करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने इस बावत थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।