घूस लेकर बदमाशों को छोड़ने वाले इंस्पेक्टर व कॉन्स्टेबल बर्खास्त, नौ पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
By -
Wednesday, December 01, 2021
0
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एटीएम हैकर का एक गिरोह पकड़ा गया था। जिन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें कुछ समय पहले नोएडा में एसओजी की टीम ने पकड़ा था और एक कार व 20 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया था। इस मामले में उन्होंने डीसीपी क्राइम अभिषेक को जांच सौंपी थी। अभिषेक से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की गई थी। इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद एसओजी के तत्कालीन प्रभारी शावेज खान और हैड कांस्टेबल अमरीशकांत यादव को तत्काल पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिले की पूरी एसओजी टीम को भंग कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिसमें एक दारोगा, तीन हैड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल लाइन हाजिर किए गये हैं। पुलिस कमिश्नर के द्वारा तत्काल की गई इस कार्रवाई से जिले के पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा है।
Tags: