आजमगढ़: अरविद यादव ने नेपाल में लहराया परचम, जीता गोल्ड

Youth India Times
By -
0

इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता के 10 हजार मीटर रेस में हासिल किया प्रथम स्थान
आजमगढ़। रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र फरहाबाद निवासी धावक अरविन्द यादव ने रविवार को नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता के 10 हजार मीटर रेस में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड जीता। मेडल के साथ पहुंचे साथी को क्षेत्र के युवाओं ने सेठवल कालेज मैदान पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर घर तक पहुंचाया। इस दौरान भारतीय तिरंगा भी लहराता रहा।
ब्लाक क्षेत्र के फरहाबाद निवासी अरविद यादव पुत्र लालचंद की माली हालत ठीक नहीं है।एक दुकान पर काम करते हुए सेना भर्ती के लिए युवाओं के साथ क्षेत्र के सेठवल कालेज मैदान पर तैयारी करते हैं। हाल ही में प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर गोल्ड जीता था। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेते हैं। अरविद को भी दौड़ की सूचना मिली तो वह मायूस हो गए, लेकिन साथ में दौड़ लगाने वाले साथियों ने हौसला देने के साथ 30 हजार रुपये चंदा एकत्र कर दिया। हौसले से लबरेज अरविद ने नेपाल के पोखरा स्टेडियम मे हुई प्रतियोगिता में 20 वर्षीय भार में 10 हजार मीटर की रेस में प्रथम स्थान पाया। प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इधर अरविद की सफलता की जानकारी मिलते ही सेठवल मैदान के युवा अनीस अहमद, मनोज यादव, अविनाश, राजमंगल यादव, आदर्श सिंह, सोहित आदि ने गाजे-बाजे के साथ वाहन से क्षेत्र भ्रमण करते हुए घर तक पहुंचाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)