दो सहेलियों की बातचीत ने सभी को कर दिया परेशान मेरठ/कंकरखेड़ा। यूपी के मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया है। दरअसल दो सहेलियों में पहले प्यार हुआ फिर कुछ दिन साथ रहने के बाद दोनों ने चुपके से शादी कर ली। दोनों सहेलियां शादी करने के बाद अपने-अपने घर जाकर रहने लगीं। दोनों आपस में चोरी-छिपे एक-दूसरे से बातें करती रहीं। एक दिन एक लड़की के परिवार वालों ने उसे बातें करते पकड़ा तो पूछताछ शुरू की। जिसमें लड़की की शादी की बात सामने आई। परिवार वालों ने जब लड़की से और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपनी ही सहेली से शादी करने की बात कही। दोनों लड़कियों के परिजनों ने दोनों की शादी पर ऐतराज जताया, लेकिन दोनों सहेलियां साथ में रहने पर अड़ गईं। कंकरखेड़ा के नंगलाताशी निवासी में रहने वाली दो युवती कुछ समय पहले तक साथ पढ़ती थी। दोनों ने कुछ माह पूर्व शादी कर ली। दोनों ने परिजनों को भनक नहीं लगने दी। दोनों अपने अपने घर पर रह रही थी। अब एक युवती के परिजनों ने शादी के लिए बातचीत शुरू की तो मामला खुल गया। युवती ने बताया कि वह सहेली से प्यार करती है और उससे शादी कर चुकी है। सहेली के साथ ही रहेगी। ऐसे में दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। हालांकि दोनों युवतियां साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। इस मामले में पुलिस कोई बयान देने से बच रही है।