सिंदूरदान के बाद दुल्हन का जेवर लेकर दूल्हा फरार

Youth India Times
By -
0


मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले की कटरा कोतवाली क्षेत्र के इमलहा रोड पर स्थित एक स्कूल शनिवार की रात सम्पन्न हुये विवाह के बाद आजीबो गरीब वाकाया सामने आया। हुआ यूं कि दुल्हन का पिया संग उसके घर जाने का अरमान अधूरा रह गया। बाइक की डिमांड पूरी नहीं होने पर सिंदूरदान के बाद दूल्हा अपने परिजनों के साथ मंडप में वधू को चढ़ाया गया जेवर लेकर फरार हो गया। जबकि दुल्हन कोहबर में बैठे-बैठे अपने दुल्हे राजा के आने का इंतजार करती रह गई। दूल्हा व उसके परिजनों का पता नहीं चलने पर थक हार कर दुल्हन की चाची ने कटरा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दूल्हे का पता लगाने की गुहार लगाई है।
दुल्हन की चाची की माने तो शनिवार की शाम को धूम-धाम से बैंडबाजा व डीजे की धुनों पर हंसी-खुशी से द्वारचार हुआ। इसके बाद सजे मंडप में विधि पूर्वक वैवाहिक कार्यक्र सिंदूरदान आदि वैदिक रीति से सम्पन्न हुए। आरोप है कि जैसे ही सिंदूरदान का कार्यक्रम हुआ। दूल्हे ने बाइक की मांग की। यह सब चल रहा था कि दुल्हन को उसकी चाची लेकर धर्मशाला के एक कमरे में चली गई। ताकि अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर दुल्हन की पिया के साथ विदाई की जा सके। इसी बीच मौका पाकर दूल्हा अपने परिजनों के साथ दुल्हन को चढ़े आभूषण जो मंडप में ही थे लेकर फरार हो गया। वर पक्ष के लोग यह सोचते रहे कि कहीं गए होंगे कुछ देर में आ जाएंगे। लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी कहीं पता न चलने पर पुलिस में तहरीर देकर दुल्हे का पता लगाने की मांग की। बारात सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से आई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)