आजमगढ़ जनपद हुआ तिरंगामय, चढ़ा देश प्रेम का रंग, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


आजादी के अमृत महोत्सव में हाइडिल चौराहा, बेलइसा मंडी, बलरामपुर और भंवरनाथ से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
आजमगढ़। शहर क्षेत्र में सोमवार को आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव, पाकिस्तान पर जीत के 50 वर्ष, चौरी चौरा कांड के 100 वर्ष, प्रकाश पर्व के 500 वर्ष के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर निकाली गई इस यात्रा के माध्यम से वीर-शहीदों की वीर गाथाओं के बारे में युवाओं को बताया जा रहा है। जिससे यह युवा आजादी के वीरों के बलिदान को समझ सकें। इसमें खास बात है कि इतिहास के पन्ने में दर्ज न होने वाले उन वीर सेनानियों के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया था। सोमवार को शहर के चार कोनों से निकली तिरंगा यात्रा नगर के मध्य वीर कुंवर सिंह पार्क पर पहुंच कर समाप्त हुई। जिले में 19 नवम्बर से 19 दिसम्बर तक यह यात्रा निकाली जा रही है। 16 दिसम्बर को वृहद आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और बाहर से आने वाले अतिथियों का उद्बोधन होगा और उन बलिदानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिन्हें इतिहास ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया या जो प्रकाश में आए ही नहीं।


आरएसएस के नगर सह संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि इस जनजागरण अभियान के तहत हर गांव व मोहल्ले में यह यात्रा जाएगी। इसके साथ ही भारत मां का गान व आरती की जाएगी। सभी चारों मार्गों से होते हुए इस यात्रा का शाम चार बजे समापन किया गया। इस यात्रा के माध्यम से चौरी-चौरा के 100 वर्ष पूरे होने सहित आजादी की लड़ाई की महत्वपूर्ण तिथियों व योद्धाओं को याद किया गया है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। जिससे हमारी आने वाली युवा पीढ़ी प्रेरित हो सके। शहर के चार अलग-अलग दिशा के सिधारी हाइडिल चौराहा, बेलइसा मंडी चौराहा, बलरामपुर और भंवरनाथ चौराहे से तिरंगा यात्रा निकली, जिसका समापन कुंवर सिंह उद्यान में किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)