इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश, जानें इसकी वजह
By -Youth India Times
Wednesday, December 15, 2021
0
अलीगढ़। बरेली के थाना शीशगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर विनोद कुमार के खिलाफ अलीगढ़ न्यायालय ने गिरफ्तार कर पेश होने के आदेश जारी किये हैं। इस संदर्भ में बरेली एसएसपी को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि एक विशेष टीम का गठन किया जाए, उसके बाद इंस्पेक्टर को न्यायालय में पेश कराया जाए। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह लगातार तलबी के बावजूद न्यायालय में साक्ष्य व गवाही के लिए पेश नहीं हो रहे। यह आदेश एडीजी 9 की अदालत ने सुनाया है। मामला वर्ष 2012 का है। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में इंस्पेक्टर विनोद कुमार तैनात थे। इस समय वह बरेली के थाना शीशगढ़ में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। वर्ष 2012 में एक पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में विनोद कुमार साक्षी/गवाह हैं। न्यायालय में इन दिनों मुकदमे का ट्रायल चल रहा है। ऐसे में विनोद कुमार को लगातार तलब किया जा रहा है। 16 नवंबर को जारी आदेश में उन्हें 13 दिसंबर को तलब किया गया था। लेकिन इंस्पेक्टर के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और वह न्यायालय नहीं पहुंचे।