आजमगढ़: पंचायत भवन निर्माण में मिली अनियमितता, डीएम ने बैठाई जांच
By -Youth India Times
Thursday, December 16, 2021
0
आजमगढ़। रानी की सराय स्थानीय ब्लाक के साकीपुर में निर्माणाधीन पंचायत भवन की गुणवत्ता आदि को लेकर डीएम ने दो सदस्यी जांच कमेटी गठित की है। नामित अधिकारी जांच रिपोर्ट तैयार कर डीपीआरओ को रिपोर्ट प्रेसित करेंगे। पिछले वित्तीय वर्ष से पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है। गांव के शिकायत कर्ता ने गुणवत्ता आदि को लेकर जांच की मांग की थी। रानी की सराय ब्लाक के साकीपुर गांव में पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था। बजट के एक हिस्से की धनराशि खत्म होने के बाद भी पाया और दीवार ही बन सकी। जो निर्माण हुआ वह भी गुणवत्ता परक नहीं हैं। गांव के अभय तिवारी ने जांच की गुहार लगाई थी। ब्लाक स्तर से रिपोर्ट लगाकर मामले को टालने का प्रयास किया गया। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जिला दिव्यांग शशक्तिकरण अधिकारी और अवर अभियंता ग्रामीण को जांच कमेटी में नामित करते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को निर्देशित किए है। पीड़ित का आरोप है कि मुख्यालय से आई रिपोर्ट की प्रति भी ब्लाक से कई दिन बाद पीड़ित को उपलब्ध कराई गयी। जांच के निर्देश से मामले के खुलासे की उम्मीद जगी है।