राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई प्रतियोगिता में संदीप कुमार यादव ने हासिल किया प्रथम स्थान रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद क्षेत्र के ग्राम सभा बैसर के रहने वाले संदीप कुमार यादव ने आज आजमगढ़ का ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया है। संदीप कुमार यादव ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान ग्रहण किया है और इनको कारगिल युद्ध के महानायक शहीद कैप्टन विक्रम के पिता जीएल बत्रा एवं मां केके बत्रा के द्वारा 51000 का चेक देकर सम्मानित किया गया। आज मीडिया से रूबरू होकर संदीप कुमार यादव ने बताया कि उनको इस मंजिल को पाने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बचपन में ही पिता का देहांत हो गया था मामा ने मुझे इलाहाबाद से शिक्षा दिलवाई मैं बचपन से ही गणित पढ़ने में अव्वल रहा और आज इस मंजिल को पाने में मेरे दोस्तों का और मेरे घर वालों का ज्यादा योगदान है। उनके क्लासमेट कुंवर जमशेद खान जो भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं उन्होंने बताया कि आज हमारे बचपन के दोस्त आजमगढ़ का ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया है। उन बच्चों को संदीप यादव से प्रेरणा लेनी चाहिए जो पढ़ने में थोड़ा कमजोर हैं और गणित से डरते हैं अगर मन में ठान ले की हमें यह करना है तो वह करके ही रहते हैं इस मौके पर संदीप कुमार यादव, कुंवर जमशेद खान, राजकुमार मौर्य, यशवंत सिंह, मदन कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।