आजमगढ़: भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, December 18, 2021
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह शराब के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। रौनापार थानाप्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शनिवार की सुबह क्षेत्र के हाजीपुर झागरगंज गांव के पास दबिश देकर उसी गांव के निवासी लौटू पुत्र हैदर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 60 शीशी शराब बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।