खंड विकास अधिकारी महराजगंज को निलंबन व बर्खास्तगी की दिया धमकी आजमगढ़। उप जिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने रविवार को सरकार की महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की नीतियों को तार-तार करते हुए खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज को फोन पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए निलंबन व बर्खास्तगी की धमकी दी। इतना ही नहीं करीब 2.00 बजे एसडीएम विकास खंड कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद महिला खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी को अपने सामने कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया और करीब आधे घंटे तक खड़े रखा। इस दौरान उन्हें तमीज का पाठ पढ़ाते हुए उच्चाधिकारियों से फोन कर उनकी शिकायत दर्ज कराते रहे। मामले में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि मेरे कार्यालय से उपजिलाधिकारी के निर्देश पर निर्वाचक नामावली की फीडिंग हेतु चार कंप्यूटर ऑपरेटरों की तहसील पर तैनाती की गई है। एसडीएम द्वारा फोन कर बताया गया कि वह अनुपस्थित रहते हैं। जिस पर मैंने उनसे कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो सम्बन्धित से वार्ता कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मेरे इतना कहने पर एसडीएम गुस्से में आ गये और कहा कि तुम्हें तमीज नहीं है किससे बात कर रही हो। फोन पर ही उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे विरुद्ध उच्चाधिकारियों को शिकायत करूंगा और निलंबन तथा बर्खास्तगी तक करा कर छोडूंगा। तुम्हारी औकात पता चल जाएगी। इसके पश्चात उन्होंने फोन रख दिया। बाद में उनके स्टेनो ने फोन कर कहा कि अपने सभी एडीओ को तुरंत बुला लीजिए साहब 10 मिनट में विकास खंड कार्यालय पहुंच रहे हैं। मेरे द्वारा बताया गया कि सभी एडीओ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ड्यूटी में लगे हैं। इतनी जल्दी उनका उपलब्ध होना संभव नहीं है। जिसपर उन्होंने कहा कि यह आपका मामला है आप समझिए। तभी लगभग 2.00 बजे वह विकास खंड कार्यालय पहुंच गये। उनके पहुंचने पर मैंने कुर्सी छोड़कर उन्हें बैठने के लिए कहा तथा खुद दूसरी कुर्सी पर बैठना चाही तो उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने सामने कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया। मुझे अपमानित करते हुए जिलाधिकारी को फोन कर मेरी शिकायत दर्ज कराई और मुझे निलंबन, बर्खास्तगी तथा तमाम विभागीय कार्यवाहियों की धमकियां देते रहे। जब मुझसे सहन नहीं हो सका तो मैं अपने आवास पर चली गई। जिसके आधे घंटे बाद वे खुद चले गए। इस घटना से मैं बहुत स्तब्भ व अपमानित महसूस कर रही हूं।