आज़मगढ़: डीएम ने दो दिन के अंदर सभी जनसभा स्थल एवं उसकी क्षमता की मांगी सूची
By -Youth India Times
Friday, December 24, 2021
0
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सभी एसडीएम संग की बैठक कहा-पोलिंग एजेण्ट, काउन्टिंग एजेण्ट को कोविड वैक्सीन अवश्य लगी हो आजमगढ़ 24 दिसम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों एवं समस्त एसडीएम के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने राजनितिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि दो दिन के अन्दर सभी जनसभा स्थल एवं उसकी क्षमता की सूची उपलब्ध करा दें। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम से स्थानों का आकलन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के नये वैरियंट ओमीक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी राजनितिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि रैली/जन सभाओं के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य किया जाए। उन्होने कहा कि अभी से ही कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मास्क, सेनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जाए। उन्होने कहा कि आयोजन स्थलों को सेनिटाइज करायें तथा थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेें। उन्होने कहा कि यदि किसी के अन्दर लक्षण दिखे तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। जिलाधिकारी ने राजनितिक दल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पोलिंग एजेण्ट एवं काउन्टिंग एजेण्ट को कोविड वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी दल के प्रतिनिधि आम जनता को भी कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक/प्रेरित करें। उन्होने कहा कि क्रिटीकल/वनरेवल बूथों की संख्या एक हफ्ते के अन्दर उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि समय से जॉच कराकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने राजनितिक दल के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आप के द्वारा दिये गये सुझावों/प्रस्तावों को गम्भीरता से लेकर निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि रैली/जनसभा के आयोजन के लिए एक रजिस्टर बना लें, जिसमें दर्ज करें। उन्होने कहा कि एसओ से आख्या लेकर समय से रैली/जन सभा के लिए अनुमति प्रदान करें। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टियों के आने-जाने के रूट चेक कर लें। उन्होने कहा कि पार्टियों के आने-जाने के मार्गों की मरम्मत/गड्ढ़ा मुक्त किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में सभी राजनितिक दल के प्रतिनिधि, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, समस्त एसडीएम उपस्थित रहे।