आजमगढ़ : लालजीत क्रांतिकारी के घर पुलिस ने मारा छापा
By -Youth India Times
Monday, December 06, 20211 minute read
0
छोटे भाई को साथ ले गई पुलिस समाजवादी नेता हूं अपराधी नहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट-लालजीत क्रांतिकारी आजमगढ़। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जब भी भाजपा कोई बड़ा नेता आजमगढ़ में आता है तो पुलिस उनके घर पर छापेमारी कर उनके परिजनों को परेशान करती है। क्रांतिकारी ने आरोप लगाया कि आज जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं जिसके चलते आज सुबह पुलिस ने घर पर छापेमारी की और उनके छोटे भाई को अपने साथ ले गई।
उन्होंने बताया कि मैं समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं पार्टी के लिए काम करता हूं मैं कोई अपराध नहीं। पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस कृत्य से आहत लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि पुलिस को ये कतई अधिकार नहीं है किसी भी सामान्य व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर उन्हें परेशान करे। मैं पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्यवाही को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा।