बिहार, नेपाल, झारखंड, पूर्णिया, अररिया, पश्चिमी चंपारण, बांग्लादेश के विद्वान व संत रहेंगे शामिल रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। गुरु अन्यास ज्ञान दीपक जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को बिल्थरारोड तहसील स्थित गुरूधाम ससना बहादुरपुर में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होना सुनिश्चित है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत के सभी प्रांतों बिहार, नेपाल, झारखंड, पूर्णिया, अररिया, पश्चिमी चंपारण, बांग्लादेश के विद्वान व संत भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में डा मंगला सिंह, नित्यानंद जी बिहार, संत विजय दास त्यागी, भोजपुरी भूषण नंद जी नंदा, डॉ जितेंद्र स्वाध्यायी शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी मठ के महंथ संत विजय दास त्यागी व संचालन कल्याण सिंह करेंगे।