आजमगढ़: जब सिपाही ने कहा कप्तान हम लोगों को गाली देता है, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Tuesday, December 21, 2021
0
जाम लगा रहे ठेले वाले को गाली देने पर ठेले वाले ने किया विरोध तब सिपाही के मुंह से छलका कप्तान की हनक का दर्द आजमगढ़। जी हां! हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की, जिनके आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक का पद संभालने के बाद अपराधी तो अपराधी पुलिस वाले भी भय का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह नजारा शहर के सिधारी पुल पर उस समय देखने को मिला जब एक जाम लगा रहे ठेले वाले को सिपाही ने यह कहते हुए गाली दे दी कि कप्तान हम लोगों को गाली देता है। वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर जिले में कहीं भी जाम लगता है तो ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसपी के सख्त तेवर के बाद पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट हो गये हैं कि कहीं जाम न लग पाये। इसी क्रम में सिधारी थाने के एक सिपाही की ड्यूटी सिधारी पुल के पास लगी थी। सोमवार की शाम को सिधारी रोड पर जाम लगा हुआ था। ड्यूटी पर तैनात वर्दीधारी सिपाही सिधारी पुल पर पहुंचा तो वहां सब्जी वाला ठेला लगाकर खड़ा हुआ था। जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। फिर क्या था सिपाही का गुस्सा फूट पड़ा और ठेला लगा कर खड़े सब्जी वाले को गाली दे दी। वर्दीधारी सिपाही को गाली देते ही सब्जी विक्रेता सिपाही पर भड़क गया और जमकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी। आक्रोशित सिपाही भीड़ देख बोला कि जब कप्तान हम लोगों को गाली देता है, तो हम तुम्हें दे दिए क्या हुआ? फिर किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर सब्जी विक्रेता व सिपाही को शांत कराया।