रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने क्षेत्र के कारूपार (गजहड़ा) गांव में शनिवार को टीम के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार सदर व उनके सहयोगियों पर हमला करने वाले आरोपी को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि तहसीलदार सदर राजू कुमार शनिवार को दिन में राजस्व टीम के साथ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कारूपार (गजहड़ा) गांव में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंचे थे। उस दौरान स्थानीय निवासी अजय कुमार यादव पुत्र रामअवध यादव ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए तहसीलदार सदर व उनके सहयोगियों पर हमला बोल दिया था। इस मामले में तहसीलदार ने मुकामी थाने में हमलावर अजय के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने रविवार की सुबह गजहड़ा ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।