आजमगढ़: मस्टररोल में गड़बड़ी पर भड़के सीडीओ, रोजगार सेवक को लगाई फटकार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के राउतमऊ गांव में हो रहे विकास के कार्यों का गुरुवार को सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा के मस्टर रोल में गड़बड़ी पाए जाने पर रोजगार सेवक को फटकार लगाई। साथ ही दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी। गांव में मनरेगा के तहत चकबंध को दुरुस्त कराया जा रहा। सीडीओ के निरीक्षण के हड़कंप मचा हुआ था।
सठियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत राउतमऊ में मनरेगा मजदूरों को लगाकर चकबंध को मिट्टी से पाटकर दुरुस्त किया जा रहा। इस कार्य के करने के लिए कुल 19 मनरेगा मजदूरों को लगाया गया है। गुरुवार को सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला गांव में पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिट्टी का काम मानक के विपरित पाया गया। साथ ही मनरेगा मजदूरों के मस्टररोल से मिलान करने पर काफी अंतर पाया गया। जिस पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजगार सेवक ईश्वरचंद को फटकार लगाई। साथ ही मानक के अनुसार काम कराने को कहा। यहां के बाद सीडीओ ने बीडीओ सठियांव बाबूराम पाल से असोना व करपिया गांव में चल रहे विकास के कार्यों का निरीक्षण कराया। असोना गांव में खेत के समतलीकरण व मेड़बंदी का कार्य कराया जा रहा। निरीक्षण के यहां यहां सबकुछ ओके मिला। इस अवसर पर एपीओ निर्भय राय, ग्राम विकास अधिकारी विनय सिंह के अलावा राधेश्याम सिंह, प्रितम यादव, हरिकेश यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)