आजमगढ़। जिले में एक किशोरी के अचानक गायब हो जाने से हड़कंप मच गया। किशोरी गुरुवार को स्कूल गई थी और तब से नहीं लौटी है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, मामला सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 17 वर्षीय किशोरी रोज की तरह गुरुवार को भी स्कूल गई थी। वह नोनारी स्थित कमला प्रसाद इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अपने स्तर से खोजबीन के बाद पिता सरायमीर थाने पहुंचा और बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर में उसने अपने पट्टीदार के साढू के लड़के सूरज पुत्र गुलाब को नामजद किया है। जो निजामाबाद थाना क्षेत्र के चंदाभारी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने अपीरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।