मऊ में नववर्ष के जश्न पर रोक

Youth India Times
By -
0

आदेश की अवहेलना पर दर्ज होगा मुकदमा, समस्त थानाध्यक्ष आदेश का पालन कराना सुनिश्चित करें-सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। 31 दिसंबर 2021 की रात और दिनांक 01 जनवरी 2022 को नगर क्षेत्र मऊ में लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए होटल रेस्टोरेंट्स रोज गार्डन आदि स्थलों में किसी प्रकार का कोई जश्न ,उत्सव आदि नहीं मनाया जाएगा। समस्त थानाध्यक्ष नगर क्षेत्र को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। यदि कोई रात में 31 दिसंबर 2021 व 1 जनवरी 2022 को जश्न, उत्सव, पार्टी आदि मनाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार ने कहा कि इस आदेश का समस्त थानाध्यक्ष कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)