आपे से बाहर हुए निलंबित सिपाही ने चार को मारी गोली
By -
Friday, December 31, 20212 minute read
0
प्रयागराज। प्रयागराज में शहर के कीडगंज इलाके में गुरुवार की रात सनसनीखेज वारदात से दशहत फैल गई। बीच वाली सड़क पर राम जानकी मंदिर के पास मशहूर विनोद चाट भंडार में भीड़ के बीच आबकारी के निलंबित सिपाही विमलेश पांडेय ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कहासुनी के बाद सिपाही ने पिस्टल से चाट भंडार के मालिक संदीप गुप्ता (48), उनके छोटे भाई विशाल गुप्ता (35) को गोली मार दी। आपे से बाहर हुए सिपाही ने छह गोलियां दागीं।
Tags: